चंडीगढ़: अपने तीखी बयानबाजी के लिए चर्चित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निजी टिप्पणी की है. संसद में राहुल गांधी के दो भारत वाले बयान पर अनिल विज ने (Anil Vij On Rahul Gandhi Two India Statement) कहा कि उनको दो भारत नजर आना स्वाभाविक है, क्योंकि उनका पालन पोषण दो संस्कृतियों में हुआ है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया कि, 'राहुल गांधी को एक भारत में दो भारत नजर आना स्वाभाविक है, क्योंकि उनका पालन पोषण दो संस्कृतियों में हुआ है मां सोनिया गांधी इटालियन थी और पिता राजीव गांधी भारत के थे. इटली और भारत की संस्कृति में पल कर बड़े हुए हैं वह, उनकी सोच में हमेशा द्वंद रहा है.'
संसद में क्या बोले थे राहुल गांधी: बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की पूंजीपति समर्थक नीतियों के चलते आज आज अमीरों और गरीबों के दो अलग-अलग भारत बन गए हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों भारत के बीच की खाई दिनोंदिन गहरी होती जा रही है. देश के युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश हो रहे हैं और इस समय बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे अधिक पहुंच गई है.