चंडीगढ़:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी तो प्यार की दुकान में नफरत के सौदागर हैं. विज ने कहा कि राहुल गांधी ने जो यात्रा पहले निकाली थी, उसमें क्या हुआ. भारत कोई टूटा हुआ नहीं है, लेकिन इन्हें भारत खंडित ही दिखता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के नाना जवाहर लाल नेहरू ने भारत को खंडित किया. उसके दो टुकड़े किए. जिसमें से एक पाकिस्तान बना और एक हिंदुस्तान. इसके जख्म आज भी लोगों को याद हैं.
ये भी पढ़ें:Flying Kiss in Lok Sabha: संसद में 'फ्लाइंग किस' पर भड़कीं स्मृति ईरानी, स्पीकर को सौंपा शिकायत पत्र
अनिल विज ने राहुल गांधी से सवाल किया है कि वह बताएं कि कौन टूट गया, जिसे जोड़ना चाहते हैं. विज ने कहा कि यहां पर सब प्यार से रह रहे हैं, घूम रहे हैं सब जुड़े हुए हैं. बुधवार को विज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कभी आंख मार कर और कभी फ्लाइंग किस करके राहुल गांधी के अंदर का इंसान बाहर आ ही जाता है और यदि उस इंसान को देखें तो वह बहुत असभ्य नजर आता है.