चंडीगढ़:गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में अवैध खनन को समाप्त करने के लिए जल्द ही हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो) में एक ड्रोन यूनिट गठित की जाएगी. ताकि अवैध खनन को रोकने के लिए समय-समय पर ड्रोन मैपिंग की जा सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यमुनानगर, नारनौल, भिवानी और नूंह जैसे क्षेत्रों में ड्रोन मैपिंग अति आवश्यक है और यह कवायद प्रत्येक माह होनी चाहिए.
शुक्रवार को अनिल विज ने चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मंत्री ने ब्यूरो के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खनन क्षेत्र में वैध ठेकेदारों की अनुमति प्राप्त वाहनों (परमिट वाहन) को ही आने की अनुमति दी जानी चाहिए. बिना अनुमति वाले वाहनों को खनन क्षेत्र में आने नहीं दिया जाना चाहिए.
इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्यूरो की एक वेबसाइट और ऐप भी तैयार की जाए. तथा उसमें विभिन्न मॉड्यूल डाले जाएं. ताकि खनन, अतिक्रमण, चालान, शराब की निगरानी इत्यादि की जानकारी उपलब्ध हो जाए. गृह मंत्री ने निर्देश दिए है कि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए गाड़ियों के नंबर डिटेक्शन वाले कैमरे डिस्टलरी के प्रवेश और निकास द्वार पर लगाए जाएं. इसके अलावा, डिस्टलरी से निकलने वाली गाड़ियां भी जीपीएस इनेबल्ड होनी चाहिए. ताकि अवैध शराब के कारोबार को रोका जा सके.
बैठक के दौरान विज ने कहा कि विभिन्न संबंधित विभागों में कार्यरत जिन कर्मियों की नियुक्ति ब्यूरो में हुई हैं, उन्हें ब्यूरों में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए एक समय सीमा दी जाए. ताकि ब्यूरो का संचालन ठीक प्रकार से किया जा सके. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला में ब्यूरो की कार्यवाहियां सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी उन्हें प्रत्येक माह एक रिपोर्ट के रूप उपलब्ध भी करवाई जाए.