चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हिजाब (home minister anil vij on hijab ban) को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें अनिल विज ने कहा कि जिन पुरुषों का महिलाओं को देखकर मन मचलता था. उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया. आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी, लेकिन सजा महिलाओं को दी गई. उनको सिर से लेकर पांव तक ढक दिया.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (anil vij tweet on hijab ban) ने ट्वीट में लिखा कि ये महिलाओं के साथ सरासर नाइंसाफी है. पुरुष अपना मन मजबूत करें और महिलाओं को हिजाब से मुक्ति दें.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का हिजाब पर ट्वीट बता दें कि हिजाब बैन के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (supreme court judgement on hijab ban) आ गया है. बेंच में शामिल दोनों जजों की राय इस मामले पर अलग-अलग है. जस्टिस हेमंत गुप्ता ने हिजाब बैन को सही ठहराया है. वहीं जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक हाई कोर्ट के बैन जारी रखने के आदेश को रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दोनों जज की राय अलग-अलग, बड़ी बेंच को भेजा गया मामला
ऐसे में अब इस मामले को बड़ी बेंच में भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें हाई कोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर बैन के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. बेंच ने 10 दिन की सुनवाई के बाद 22 सितंबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. दोनों जजों ने अलग-अलग फैसला लिखा है.