हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर 5,867 चालान, सबसे अधिक फरीदाबाद में काटे गए चालान: अनिल विज

हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही है. 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 5800 से अधिक चालान काटे गए हैं. (Challan for violation of traffic rules in Haryana)

Haryana Home Minister Anil Vij
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Apr 17, 2023, 5:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. हरियाणा में यातायात नियमों की उल्लंघना को रोकने और यातायात नियमों की पालना के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है इसके अलावा कुछ लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश में 7 अप्रैल से 14 अप्रैल, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 5,867 चालान किए गए हैं, जिसमें 2,803 लेन ड्राइविंग और 3,064 रॉन्ग साइड ड्राइविंग के चालान शामिल हैं.

फरीदाबाद में काटे गए सबसे अधिक चालान: अनिल विज ने कहा है कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग और लेन ड्राइविंग के फरीदाबाद में 1320, अम्बाला में 731, रोहतक में 421, नारनोल में 323, कैथल में 313, झज्जर में 268, चरखी दादरी में 260, भिवानी में 256, कुरूक्षेत्र में 248, गुरुग्राम में 247, मेवात में 184, रेवाड़ी में 183, पंचकूला में 151, जींद में 148, यमुनानगर में 124, सिरसा में 112, पलवल में 111, सोनीपत में 110, पानीपत में 97, करनाल में 81, फतेहाबाद में 80, हिसार में 77 और हांसी में 22 चालान किए गए हैं.

इसके साथ ही अनिल विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है. इससे दूसरे लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं. इसलिए वाहन चालने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान दे सकें.

पिछले दो विशेष अभियानों में 10,251 चालान: प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 5 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक भी विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग और लेन ड्राइविंग के कुल 5,230 चालान किए गए थे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 20 फरवरी से 27 फरवरी, 2023 तक कुल 5,021 चालान भी किए गए थे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 4 नगरपरिषदों और 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों के लिए मतदाता सूची जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details