अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Anil Vij statement on Arvind Kejriwal) पर हमला करते हुए कहा कि बहाना चाहे नोटों पर छापने का हो परंतु हर काम करने से पहले लक्ष्मी रहेगी तो आंखों के सामने. इसे कहते हैं भक्ति. केजरीवाल तेरी माया अपरमपार.
आपको बता दें कि भारतीय नोट पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो छापने की मांग करके केजरीवाल ने नई बहस पैदा कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए. केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया जहां सिर्फ दो फीसद हिंदू रहते हैं. कहा कि जब वहां की नोट पर जब गणेश भगवान की फ़ोटो छापी जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं. वे एक-दो दिन में इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे.