चंडीगढ़:चंडीगढ़ मेंहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और गृह विभाग के आला अधिकारियों की बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जाट आरक्षण आंदोलन (meeting on Jat reservation movement) के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने को लेकर चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अनिल विज की औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत हुई है. हालांकि इस बैठक के बाद किसी भी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई.
दरअसल हरियाणा में 2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कई केस दर्ज हुए थे. जिनको वापस लेने को लेकर गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ (Anil Vij meeting in Jat reservation movement) चर्चा की है. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री जल्दी जाट नेताओं के साथ भी बैठक करने वाले हैं. जाट नेताओं के साथ बैठक में भी दर्ज मुकद्दमों को वापस लेने की चर्चाएं तेज हैं.
वहीं, प्रदेश में जाट आंदोलन के दौरान 2000 (Jat reservation movement 2016)से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें से चार सौ से अधिक मामले अभी भी लंबित है. इनमें से कुछ मामले गंभीर श्रेणी के हैं. जो कि विभिन्न कोर्ट के अंदर चल रहे हैं. इतना ही नहीं जाट आंदोलन के दौरान के कुछ मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है. सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि अब इन केसों को वापस लिया जाए.