चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home minister Anil Vij) ने प्रदेश में बढ़ रही डेंगू की बीमारी पर प्रतिक्रिया दी कि, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश में 20 से कम नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा करने वालों का सीजन है और ऐसे में मामले बढ़ने की संभावनाएं बनी रहती हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों के मौके पर वे सावधानी बरतें और सावधानी के साथ ही त्योहारों को मनाएं.
संभावित तीसरी लहर को लेकर सावधानी जरूरी:वहीं कोरोना के मामलों को लेकर अनिल बीच में कहा कि सरकार ने इसको लेकर त्योहारी सीजन में सख्ती के आदेश जारी किए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कोरोना पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों की सख्ती से पालना के आदेश दिए गए हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को लेकर उठाये गए सवालों पर गृह मंत्री विज ने पलटवार किया. अनिल विज ने कहा हुड्डा साहब की आंखों के आगे कांग्रेस में जो स्थिति है, उसकी वजह से हमेशा उन्हें अंधेरा नजर आता है. उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब के समय में स्वास्थ्य का बजट 1600 करोड़ था, जो अब बढ़कर 5500 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक 2 करोड़ 54 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है, जो स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि है.
ये पढ़ें-देश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल संस्थान की बिल्डिंग खस्ताहाल, विज ने लगाई केंद्र में गुहार
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से अपराध के आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि अपराध को लेकर गलत आंकड़े पेश करना हुड्डा साहब की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डायल-112 शुरू किया है. 600 गाड़ियां लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया है। लोगो को लगता है पुलिस साथ है इससे क्राइम पर भी अंकुश लगता है.