हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संभावित तीसरी लहर में त्योहारों के मौसम में खासतौर पर बरतें सावधानी

Haryana Home Minister Anil Vij Appeal: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों की सख्ती से पालना के आदेश दिए गए हैं.

haryana-home-minister-anil-vij-appeal
संभावित तीसरी लहर में त्योहारों के मौसम में खासतौर पर बरतें सावधानी

By

Published : Oct 26, 2021, 8:04 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home minister Anil Vij) ने प्रदेश में बढ़ रही डेंगू की बीमारी पर प्रतिक्रिया दी कि, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश में 20 से कम नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा करने वालों का सीजन है और ऐसे में मामले बढ़ने की संभावनाएं बनी रहती हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों के मौके पर वे सावधानी बरतें और सावधानी के साथ ही त्योहारों को मनाएं.

संभावित तीसरी लहर को लेकर सावधानी जरूरी:वहीं कोरोना के मामलों को लेकर अनिल बीच में कहा कि सरकार ने इसको लेकर त्योहारी सीजन में सख्ती के आदेश जारी किए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना कोरोना पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है. उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों की सख्ती से पालना के आदेश दिए गए हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को लेकर उठाये गए सवालों पर गृह मंत्री विज ने पलटवार किया. अनिल विज ने कहा हुड्डा साहब की आंखों के आगे कांग्रेस में जो स्थिति है, उसकी वजह से हमेशा उन्हें अंधेरा नजर आता है. उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब के समय में स्वास्थ्य का बजट 1600 करोड़ था, जो अब बढ़कर 5500 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक 2 करोड़ 54 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है, जो स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि है.

ये पढ़ें-देश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल संस्थान की बिल्डिंग खस्ताहाल, विज ने लगाई केंद्र में गुहार

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से अपराध के आंकड़ों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधने के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि अपराध को लेकर गलत आंकड़े पेश करना हुड्डा साहब की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने डायल-112 शुरू किया है. 600 गाड़ियां लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया है। लोगो को लगता है पुलिस साथ है इससे क्राइम पर भी अंकुश लगता है.

लोगों पर थोपा गया है ऐलनाबाद चुनाव- विज

इसी के साथ ही अनिल विज ने ऐलनाबाद चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोगों पर थोपा गया है जिस बात पर अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया था. वे उस बात पर टिके नहीं रह सके.

ये पढे़ं-अच्छी खबर: ब्रेन सर्जरी के बाद माथे पर नहीं आएगी सूजन, चंडीगढ़ PGI ने खोजी ये नई तकनीक

कांग्रेस और इनेलो किसानों पर चलाती थी गोलियां- विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दोनों पार्टियां खुद को किसान हितैषी बताती हैं, जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस और इनेलो ने अपने राज में किस तरह से गोलियां चलवाई थी, इस बात को किसान भूले नहीं है. 11 महीने से आंदोलन चल रहा है मगर हमारी सरकार संयम के साथ सामना कर रही है. अगर इनकी सरकार होती तो पता नही कितनी बार गोलियां चल चुकी होती.

ये पढे़ं-ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में छपी चंडीगढ़ पीजीआई के इस दुर्लभ इलाज की रिसर्च रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details