हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Himachal Distance: हरियाणा हिमाचल के बीच दूरी कम करने को लेकर लिंक मार्ग बनाने पर सहमति, ब्रिज बनाने की भी तैयारी

Haryana Himachal Distance हरियाणा हिमाचल के बीच दूरी कम करने को लेकर दोनों राज्यों के बीच लिंक मार्ग बनाने को लेकर सहमति बन गई है. इसके साथ ही अब छोटे सड़क मार्गों से हरियाणा से हिमाचल में आवागमन शुरू होने वाला है. (Link road between Haryana Himachal)

Haryana Himachal chief Secretary meetinng
हरियाणा हिमाचल के बीच दूरी कम करने को लेकर बैठक

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 2:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा और हिमाचल के बीच दूरी (Haryana Himachal Distance) कम करने को लेकर दोनों राज्यों के मुख्य सचिव की बैठक हुई है. इस बैठक में दोनों राज्यों के बीच लिंक मार्गों पर बनी सहमति जताई गई है. गुरुवार को हुई इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने दोनों राज्यों के बीच छोटे सड़क मार्ग के माध्यम से जल्द आवागमन सुनिश्चित करने पर सहमति जताई.

हरियाणा हिमाचल के बीच लिंक मार्गों पर बनी सहमति: हरियाणा के मुख्य सचिव कौशल ने कहा कि हरियणा में पड़ने वाले तीन संपर्क मार्गों की मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. मुख्य मार्गों से यातायात का दबाव कम करने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि मुख्य मार्गों से यातायात का दबाव कम करने के लिए मोरनी से बुढयाल निंबवाला सड़क पर ब्रिज बनाया जाएगा. इसके अलावा मार्कंडेय नदी पर कालाअंब-बराड़ा शाहबाद रोड पर ब्रिज और रूण नदी पर टोका नारायणगढ़ रोड पर डेरा झिरीवाला ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा शहरी सम विकास योजना की घोषणा, अर्थव्यवस्था पर पेश किए गए विपक्ष के आंकड़े तथ्यों से परे: CM मनोहर लाल

हिमाचल और हरियाणा में अब दूरी होगी कम: मुख्य सचिव ने कहा कि, नवांनगर से शीतलपुर तक करीब 2 किमी लंबे कच्चे सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही सवा किलोमीटर लंबे मेजर इंडस्ट्री रोड मढावला बरोटीवाला और गुरु गोरखनाथ मंदिर से झरमाजरी वाया शाहपुर रोड को वाहन चलने योग्य बनाया जाएगा. ताकि इस मार्ग पर लोगों को आवागमन में परेशानी पेश न आए. इसके साथ ही खुड्‌डा लोहरा, प्रेम नगर कोना रोड और कालुझंडा से कालका को जोड़ने वाले रोड का भी निर्माण किया जाएगा.

हरियाणा में सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की तैयारी: बैठक के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी से आने वाले वेस्ट के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने को लेकर भी दोनों राज्यों के मुख्य सचिव के बीच चर्चा हुई. इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास बॉर्डर पर कई कबाड़ी वाले अवैध कब्जे करके स्क्रैप को जलाने का कार्य कर रहे हैं. इससे क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है. इस पर मुख्य सचिव ने पंचकूला के उपायुक्त को एमसी टीम गठित कर प्रदूषण फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के कार्य में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से क्लीयरेंस लेने में सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, विनीत गर्ग, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा सहित दोनों राज्यों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Haryana Officer Transfer News: हरियाणा में प्रशासानिक फेरबदल, एक IAS, एक IRS और 9 HCS अधिकारियों के तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details