हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: स्कूलों में बिजली की समस्या को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार और बिजली विभाग से मांगा जवाब - haryana govt

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में बिजली की समस्या से जुड़ी एक याचिका दाखिल की गई है. हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और हरियाणा बिजली निगम को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट

By

Published : Aug 31, 2019, 8:44 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार 24 घंटे बिजली देने के दावे कर रही है. बावजूद इसके पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में बिजली की समस्या से जुड़ी एक याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि स्कूली बच्चों को बिजली के बिना गर्मी में पढ़ना पड़ता है

दिल्ली निवासी विंग कमांडर आर. एस पांडे ने जनहित याचिका में कहा कि हरियाणा में कुल 5 हजार 605 सरकारी स्कूल हैं. स्कूलों का समय लगभग सात घंटे होता है, जबकि बिजली सिर्फ दो घंटे तक ही मिलती है. हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में जो जनरेटर लगे हैं, उनके डीजल के खर्चे का भी कोई स्थाई प्रबंध नहीं है.

प्राइमरी के अलावा मिडिल स्कूलों में भी बिजली निगम के शेड्यूल से हटकर अन्य कोई बिजली की व्यवस्था नहीं है. याचिकाकर्ता ने स्कूलों में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है. इस मामले में हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार और हरियाणा बिजली निगम को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details