हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना अपडेट: गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले बने कोरोना के हॉटस्पॉट, 103 हुई एक्टिव मरीजों संख्या - हरियाणा में कोरोना

हरियाणा में कोरोना के मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं. गुरुग्राम और फरीदाबाद कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं. इन्हीं दोनों जिलों से कोरोना से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज भी इन्हीं दोनों जिलों में है.

haryana health bulletin
haryana health bulletin

By

Published : Mar 24, 2023, 12:27 PM IST

हरियाणा कोरोना अपडेट

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस फिर से डरा रहा है. बीते 24 घंटों में हरियाणा से 25 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है. सूबे में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज गुरुग्राम जिले से मिले हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 19 मरीज मिले हैं. इसके बाद फरीदाबाद में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा पंचकूला में कोरोना का एक नया मरीज मिला है.

हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज गुरुग्राम में हैं. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव मरीज 59 हैं. इसके बाद फरीदाबाद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24 है. इसके अलावा पंचकूला में 7, अंबाला में 5, पानीपत में 4, जींद में 2, सोनीपत और यमुनानगर में एक-एक कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 24 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े

गुरुग्राम से 12, फरीदाबाद और यमुनानगर से 4-4, पंचकूला से दो और पानीपत से एक मरीज ठीक हुआ है. हरियाणा का रिकवरी रेट 98.97 हो गया है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी सुचारू रूप से चल रहा है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 25 लोगों को लगी है. दूसरी डोज 106 और बूस्टर डोज 237 लोगों को लगी है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हरियाणा सौ प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- आज इस समय पर किया गया काम नहीं होगा शुभ, जानिए क्या कहता है आज का पंचांग

वहीं दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लगी है. अभी तक 19 लाख 99 हजार 999 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 2816 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना मरीजों का पॉजिटिव रेट 0.98% हो गया है. राहत की बात ये कि कोरोना के चलते हरियाणा में किसी की मौत नहीं हुआ है. अभी तक हरियाणा में 10714 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details