हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर लौटा कोरोना का खौफ: 24 घंटों में मिले 36 नए मरीज, 101 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा से 36 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो चुकी है.

Haryana Heath Bulletin
Haryana Heath Bulletin

By

Published : Mar 23, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 1:12 PM IST

हरियाणा कोरोना अपडेट

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा से 36 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है. सूबे में सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मिले हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 19 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके बाद नंबर आता है फरीदाबाद का. जहां कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं.

इसके अलावा पंचकूला में 5, अंबाला में तीन और यमुनानगर में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. जिसके बाद हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो चुकी है. सूबे में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज के मामले में गुरुग्राम टॉप पर है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम में 52 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसके बाद नंबर आता है फरीदाबाद का, जहां कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 23 है.

हरियाणा में कोरोना के जिलेवार आंकड़े

इसके अलावा पंचकूला में 8, पानीपत, यमुनानगर और अंबाला में 5-5, जींद में दो और सोनीपत में एक कोरोना का एक्टिव मरीज हैं. वहीं बीते 24 घंटों में हरियाणा में 16 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. गुरुग्राम से 11, अंबाला से 2, करनाल-रोहतक और यमुनानगर से एक-एक मरीज ठीक हुआ है. हरियाणा का रिकवरी रेट 98.97 हो गया है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी सुचारू रूप से चल रहा है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 115 लोगों को लगी है. दूसरी डोज 876 और बूस्टर डोज 795 लोगों को लगी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मुफ्त के भाव मिल रहीं ये सब्जियां, नींबू के दाम में 50 रुपये का उछाल

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हरियाणा सौ प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लगी है. अभी तक 19 लाख 99 हजार 762 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 2890 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना मरीजों का पॉजिटिव रेट बढ़कर 1.20% हो गया है. राहत की बात ये कि कोरोना के चलते हरियाणा में किसी की मौत नहीं हुआ है. अभी तक हरियाणा में 10714 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.

Last Updated : Mar 23, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details