चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना काल के दौरान अच्छा कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों (Haryana Health workers) को राज्य स्तर पर व जिला पर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, राज्य के जिन घरों में सभी सदस्यों को कोविड की दोनों वैक्सीन लग गई होंगी, उनके घर को 'ग्रीन स्टार हाऊस' कहा जाएगा ताकि अन्य लोग भी वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रोत्साहित हो सकें. ऐसे ही, राज्य की सभी 92 नगर पालिकाओं में कार्यरत सभी कर्मियों को वैक्सीनेट किया जाएगा.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में बताया गया कि राज्य में कुल कोविड जांच की 40 प्रयोगशालाएं हैं. जिसमें से 19 सरकारी और 21 निजी प्रयोगशालाएं हैं और इन प्रयोगशालाओं द्वारा प्रति दिन लगभग 1 लाख 30 हजार सैंपल की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: गुरुग्राम में फिर बढ़ने लगी कोरोना मरीजों की संख्या, गुरुवार को मिले 14 नए मरीज