चंडीगढ़:हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विजव (haryana health minister anil vij) की ने आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को 198 एंबुलेंस (Ambulances In Haryana Government Hospitals) की सौगात दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई एंबुलेंस और मोबाइल चिकित्सक इकाइयों के आने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मोबाइल चिकित्सा इकाइयों के अंदर जाकर भी निरीक्षण किया. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है, स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार सुधार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई एमआरआई, सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलिसिस की मशीन, आरटी पीसीआर जैसी सुविधाएं हरियाणा में दी गई हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाने जा रहे हैं. जिससे पता चलेगा कि कहां पर कितने बेड का अस्पताल और कितने बेड की सीएचसी चाहिए.