चंडीगढ़:तीन दिन पहले कुछ वकीलों ने हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर कोविड केयर अस्पतालों के बारे में जानकारी देने की अपील की थी. जिसके बाद अब हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर कोविड 19 केयर अस्पतालों की सूची जारी की गई है.
वेबसाइट में 43 निजी और सरकारी अस्पतालों का विवरण दिया गया है. जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों में हर अस्पताल में कितने आइसोलेशन बेड और आईसीयू बेड हैं, इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही अस्पताल में कितने वेंटिलेटर हैं. ये भी बताया गया है.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर कोविड 19 केयर अस्पताल की लिस्ट जारी लिस्ट के मुताबिक हरियाणा में कोरोना मरीजों के लिए कुल 43 अस्पतालों को इलाज के लिए समर्पित किया गया है. वहीं एक दूसरे दस्तावेज में राज्य की ओर से कोरोना सैंपल के रेट के बारे में भी जानकारी दी गई है.
- 43 अस्पताल हैं समर्पित कोविड अस्पताल
- प्रदेश में हैं 3397 आइसोलेशन बेड
- प्रदेश में हैं 602 ICU बेड
- हरियाणा में हैं 263 वेंटिलेटर
ये भी पढ़िए:निजी अस्पताल में भर्ती अमित शाह पर कैप्टन अजय यादव ने उठाए सवाल, किया ये ट्वीट
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को प्रदेश में 654 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार 173 हो गई है. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज 170 फरीदाबाद, 106 पानीपत, 60 पंचकूला, 50 रेवाड़ी और 43 गुरुग्राम में मिले हैं.