चंडीगढ़:स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से COVID-19 यानी की कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने या फिर किसी तरह की समस्या के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है.ये कॉल सेंटर एससीओ-6, सेक्टर-16, पंचकूला में कॉल सेंटर बनाया गया है.
ये कॉल सेंटर प्रदेशवासियों को 24 घंटे सहायता प्रदान करेगा. जिसका हेल्पलाइन नंबर 1075, 8558893911 (पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद के लिए) 1100 (ऑपरेशन के तहत) है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कॉल सेंटर के लिए लगभग 40 ऑपरेटरों को रखा गया है और 2 लीज लाइनें पीआरआई सुविधा के साथ ली गई हैं. एक समय पर 60 ऑपरेटर काम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर में एक साथ एक समय पर 300 ऑपरेटरों के कार्य करने की सुविधा है.