हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शुक्रवार को मिले 2024 नए केस, स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 1 लाख पार - हरियाणा कोरोना अपडेट 24 सितंबर

शुक्रवार को हरियाणा में 2024 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 2863 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली. जिसके बाद प्रदेश में रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया. वहीं शुक्रवार को 18 लोगों की मौत कोरोना से हुई.

haryana corona update
haryana corona update

By

Published : Sep 25, 2020, 9:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 2024 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा चल रहा है.

18 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

शुक्रवार को सबसे ज्यादा मरीज 279 गुरुग्राम, 221 फरीदाबाद, 186 सोनीपत, 155 हिसार, 131 कुरुक्षेत्र, 121 पंचकूला, 117 रेवाड़ी, 90 अंबाला, 82 जींद, 82 सिरसा में मिले. इन मरीजों के मिलने से हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 18,032 हो गई है. प्रदेश में अब तक 1 लाख 20 हजार 578 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

अब तक एक लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

प्रदेश का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शुक्रवार को नए मरीजों से ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए. एक दिन में 2863 मरीज ठीक हुए. जिसके बाद प्रदेश में स्वस्थ मरीजों की संख्या 1,01,273 हो गई है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 426 गुरुग्राम, 369 करनाल, 254 अंबाला, 253 फरीदाबाद और 171 कुरुक्षेत्र में ठीक हुए. शुक्रवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

एक दिन में 18 की मौत

हरियाणा में शुक्रवार को 18 लोग कोरोना से जंग हार गए. इन मरीजों की मौत से प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1273 हो गया है. वहीं प्रदेश में करीब 375 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 322 ऑक्सीजन सपोर्ट और 53 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:दादरी में PTI टीचर्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक 18,03,327 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें से 16,76,711 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं 6038 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इन दिनों कोरोना से 28 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 83.99 प्रतिशत हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details