हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को हरियाणा में मिले 1557 नए मरीज, 2551 मरीज हुए ठीक - कोरोना पॉजिटिव केस हरियाणा

शनिवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया. ताजा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

Haryana Health Bulletin
Haryana Health Bulletin

By

Published : Dec 5, 2020, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में एक दिन में 1557 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को सूबे में सबसे ज्यादा 395 कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 333, सोनीपत से 79, हिसार से 85, रोहतक से 86, रेवाड़ी से 72, सिरसा से 25, करनाल से 59 और भिवानी से 45 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 13310 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को सूबे में 2551 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट सुधरकर 93.45 फीसदी हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 981 गुरुग्राम से हैं वहीं फरीदाबाद से 606, हिसार से 126, सोनीपत से 77, रेवाड़ी से 51, फतेहाबाद से 37, भिवानी से 46, रोहतक से 106 और झज्जर से 62 मरीज ठीक हुए हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में शनिवार को 25 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2564 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1745 पुरुष, 818 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. शनिवार को मरने वाले मरीजों में फरीदाबाद से 1, गुरुग्राम से 4, हिसार से 8, पानीपत से 5, अंबाला से 1 और महेंद्रगढ़ से 2 मरीज की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- दो खुराकों का टीका है कोवैक्सिन, अनिल विज को पहली खुराक ही दी गई थी : स्वास्थ्य मंत्रालय

इस समय 369 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 321 ऑक्सीजन सपोर्ट और 48 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 37,45,080 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 34,48,402 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 54280 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 70 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details