हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली बॉर्डर से लगते जिलों में तेजी से फैल रहा कोरोना, गुरुवार को मिले 2122 नए मरीज

गुरुवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया. ताजा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

Haryana Health Bulletin on Corona
Haryana Health Bulletin on Corona

By

Published : Nov 26, 2020, 8:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में एक दिन में 2122 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

गुरुवार को सूबे में सबसे ज्यादा 698 कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 457, सोनीपत से 101, हिसार 76, रोहतक 94, रेवाड़ी 93, सिरसा 48, करनाल 24 और भिवानी से 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 226611 हो गई है.

कोरोना पर हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को सूबे में 2267 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. बुधवार को हरियाणा का रिकवरी रेट 89.65 रहा. अब ये सुधरकर 89.81 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 557 फरीदाबाद से हैं. वहीं गुरुग्राम से 439, हिसार से 234, सोनीपत से 108, रेवाड़ी से 235, भिवानी से 70 और झज्जर से 20 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोना पर हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में गुरुवार को 25 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2316 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. गुरुवार को मरने वाले मरीजों में फरीदाबाद से 5, रोहतक से 3, हिसार से 3, गुरुग्राम से 2, रेवाड़ी से 2, करनाल से 1, पंचकूला से 2, कुरुक्षेत्र से 2, झज्जर से 3 और जींद से 2 मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में बढ़ते कोरोना मामलों से बचने के लिए डॉक्टर्स ने दी ये खास सलाह

इस समय 429 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 372 ऑक्सीजन सपोर्ट और 57 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 33,35,699 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 31,03,597 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5491 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 65 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details