हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले 7 नए मरीज, 16 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या - हरियाणा कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना से हालात फिलहाल काबू में दिखाई दे रहे हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है.

Haryana health bulletin
Haryana health bulletin

By

Published : Mar 10, 2023, 1:51 PM IST

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना को लेकर स्थिति काबू में दिखाई दे रही है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वीरवार को हरियाणा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए. गुरुग्राम से 6 और फरीदाबाद से एक नया केस सामने आया है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. एक्टिव केसों की लिस्ट में सबसे ऊपर गुरुग्राम है. यहां 12 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

इसके अलावा फरीदाबा में दो, पंचकूला और अंबाला में एक-एक एक्टिव मरीज हैं. वहीं 22 में से 20 जिले ऐसे हैं. जहां से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. हरियाणा के 18 जिले ऐसे हैं. जो कोरोना फ्री हो चुके हैं. ना तो यहां कोई नया के सामने आया है और ना ही कोई एक्टिव केस है. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना के 6 मरीज ठीक भी हुए हैं. राहत की बात ये है कि कोरोना की वजह से हरियाणा में किसी की मौत नहीं हुई है.

हरियाणा कोरोना अपडेट

अभी तक कोरोना की वजह से हरियाणा में 10 हजार 714 लोग दम तोड़ चुके हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट फिलहाल 98.98 है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन भी सूचारू रूप से चल रहा है. वीरवार को पहली डोज 33 लोगों को लगी. दूसरी डोज 148 और बूस्टर डोज 189 लोगों को लगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.

ये भी पढ़ें- पानीपत सामान्य अस्पताल के पालने में मिली शराब की खाली बोतलें, लापरवाह प्रशासन

अभी तक सूबे में 2 करोड़ 36 लाख 78 हजार 155 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है. वहीं 1करोड़ 98 लाख 38 हजार 455 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. सूबे में 88 प्रतिशत लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं 19 लाख 94 हजार 623 लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लग चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details