चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना को लेकर स्थिति काबू में दिखाई दे रही है. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वीरवार को हरियाणा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए. गुरुग्राम से 6 और फरीदाबाद से एक नया केस सामने आया है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है. एक्टिव केसों की लिस्ट में सबसे ऊपर गुरुग्राम है. यहां 12 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.
इसके अलावा फरीदाबा में दो, पंचकूला और अंबाला में एक-एक एक्टिव मरीज हैं. वहीं 22 में से 20 जिले ऐसे हैं. जहां से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. हरियाणा के 18 जिले ऐसे हैं. जो कोरोना फ्री हो चुके हैं. ना तो यहां कोई नया के सामने आया है और ना ही कोई एक्टिव केस है. इसके अलावा हरियाणा में कोरोना के 6 मरीज ठीक भी हुए हैं. राहत की बात ये है कि कोरोना की वजह से हरियाणा में किसी की मौत नहीं हुई है.