चंडीगढ़:शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.06 फीसदी पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. जिसके आधार पर उनकी भी टेस्टिंग की जाएगी.
सूबे में सबसे ज्यादा 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरीदाबाद से मिले. वहीं गुरुग्राम से 28, पंचकूला से 23, अंबाला से 11, हिसार से 9, रोहतक से 9 और यमुनानगर से 8 कोरोना संक्रमित मिले. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 2184 हो गई है.
राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. सूबे में 236 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट 98.06 हो गया है.