हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुवार को हरियाणा में मिले 714 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट सुधरकर 96.17 फीसदी हुआ - हरियाणा कोरोना वायरस संक्रमण

गुरुवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया. ताजा जारी बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

Haryana health bulletin
Haryana health bulletin

By

Published : Dec 17, 2020, 9:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में एक दिन में 714 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

गुरुवार को सूबे में सबसे ज्यादा 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 165, सोनीपत से 30, रोहतक से 37, करनाल से 28, पंचकूला से 50, कुरुक्षेत्र से 25, पलवल से 12 और जींद से 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 7013 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. गुरुवार को सूबे में 1257 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. रिकवरी रेट सुधरकर 96.17 फीसदी हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 306 गुरुग्राम से हैं. वहीं फरीदाबाद से 237, रोहतक से 56, सोनीपत से 74, अंबाला से 45, हिसार से 38, पंचकूला से 45, कुरुक्षेत्र से 49 और झज्जर से 29 मरीज ठीक हुए हैं.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में गुरुवार को 17 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2782 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिसमें 1890 पुरुष, 891 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. गुरुवार को मरने वाले मरीजों में गुरुग्राम से 2, फरीदाबाद से 4, हिसार से 1, करनाल से 1, पानीपत से 4, कुरुक्षेत्र से 1, यमुनानगर से 3 और फतेहाबाद से 1 मरीज की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के चलते बॉर्डर पर फंसा कच्चा माल, हैंडलूम मार्केट को 400 करोड़ का नुकसान

इस समय 238 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 207 ऑक्सीजन सपोर्ट और 31 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 41,13,060 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 38,46,974 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 10,358 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 78 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details