चंडीगढ़: वित्त मंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को 2023-24 का बजट पेश किया जिसमें स्वास्थ्य के लिए 9647 करोड़ का बजट रखा गया है. जो बीते वित्त वर्ष से लगभग 20 फीसदी अधिक है. सीएम मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में स्वास्थ्य के ढांचे को बेहतर करने की बात कही और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए कई ऐलान किए है.
नए नर्सिंग, पैरामेडिकल कॉलेज- वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री मनोहर लाल ने 'चिरायु-आयुष्मान भारत' योजना में 3 लाख की वार्षिक आय वाले परिवारों को शामिल करने का ऐलान किया है. इसके अलावा प्रदेश के 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज शुरु करने की घोषणा भी की गई है. ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य के ढांचे को बेहतर किया जा सके.
नूंह को सौगात- देश के सबसे पिछले जिलों में शुमार नूंह को बजट में सौगात मिली है. यहां शीहद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा. इसके अलावा रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस में भी ऐसा ही केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई है. जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ वर्चुअल प्रयोगशालाएं बनेंगी ताकि वर्चुअल शिक्षण को बल मिले.