चंडीगढ़:हरियाणा में सरकार के आदेश पर 1 अप्रैल से 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर रबी फसल की खरीद की जा रही है. प्रदेश में अब तक 5,60,669.66 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस फसल खरीद के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल 2021 तक 1,32,858.82 मीट्रिक टन सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 57,505 किसानों के 58,335 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं. जिसमें से 2,650 जे-फॉर्म की 38.48 करोड़ रुपये की अदायगी 8 अप्रैल 2021 तक सीधे किसानों के खाते में की जा चुकी है.