चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले काफी समय से गेस्ट टीचर और सरकार के बीच गतिरोध चला आ रहा है. गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में जमकर प्रदर्शन कर रहे है. वहीं सोमवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और गेस्ट टीचर के प्रतिनिधमंडल के बीच हुई बैठक (government and guest teachers meeting) से आसार लगाये जा रहे है कि ये गतिरोध जल्द समाप्त हो सकता है. इस बैठक में गेस्ट टीचर की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और बैठक का परिणाम भी सकारात्मक बताया जा रहा है.
बैठक के संबंध में बात करते हुए गेस्ट टीचर प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने कहा कि उनकी आज विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान विभाग के एसीएस भी मौजूद थे. उनके साथ अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे. प्रवक्ता ने कहा कि उनकी जो बेसिक सैलरी की मुख्य मांग है, उसको लेकर आने वाले अगले एक-दो दिनों में मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गेस्ट टीचर्स को कैशलेस मेडिकल सेवा रिंबरस्मेंट प्रदान करने को लेकर शिक्षा मंत्री ने उन्हें ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के तहत पांच लाख तक का इंश्योरेंस करने का वादा किया है.
बैठक में निम्म और बातों पर सहमति बनी है:-
- ईपीएफ का लाभ प्रदान करने के बारे या एमपीएस के संबंध में उनसे कहा गया है कि या तो उन्हें ईपीएफ की सेवा प्रदान की जाएगी या एमपीएस की.
- पहले सिक लीव महिलाओं को 20 और पुरुषों को 15 दी जाती थी जो कि अब 20- 20 कर दी गई है.
- 10 ईएल भी प्रदान कर दी गई है.
- बोर्ड के सचिव को भी एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें गेस्ट टीचर की ड्यूटी जो बोर्ड से लगाई जाती है, उसमें सीनियरिटी और कैडरवाइज उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.
- एक हजार मेडिकल भत्ता प्रदान करने पर भी सहमति बनी है.
- मिसकैरिज लीव और पैटरनिटी लीव के साथ मैटरनिटी लीव प्रदान करने पर भी सहमति बनी है.
- रिटायर हुए गेस्ट टीचर की री इंगेजमेंट पर भी सहमति बनी है.
- अब जो टीचर अपनी इच्छा से मोरनी या मेवात में नौकरी करने जाना चाहता है उसको दस हजार रूपए अतिरिक्त देने पर भी सहमति बनी है.