चंडीगढ़: हरियाणा के 18 हजार से ज्यादा ग्रुप D के कर्मचारियों के लिए आज खुशी का दिन है. क्योंकि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सात दिन में कर्मचारी डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पोर्टल खुल जाएगा. पोर्टल खुलने के बाद कर्मचारी अपने पद और स्थान को बदलने के लिए आवेदन दे सकते हैं.
पोर्टल खुलने से क्या होगा ?: पोर्टल खुलने के बाद वैसे ग्रुप D के कर्मचारी जो फिलहाल अपने विभाग की नौकरी से खुश नहीं है, वे विभाग चेंज करने के लिए पोर्टल पर आवेदन दे सकते हैं. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि कोई कर्मचारी पुलिस विभाग में काम कर रहा है लेकिन वह अपना विभाग चेंज कर खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में जाना चाहता है तो वह इसके लिए पोर्टल पर आवेदन दे सकता है.
क्या होगी प्रक्रिया: डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पांच चरण में होगी. कर्मचारी पोर्टल पर अपना आवेदन देकर अपने पसंद के पद और स्थान की जानकारी देंगे. निर्धारित तिथि के अंदर ही कर्मचारियों को पोर्टल पर आवेदन देना होगा. विभागाध्यक्षों को हर जिले में अपने-अपने विभाग से संबंधित कितने पद खाली है उसकी जानकारी एकत्र करने के लिए बता दिया गया है ताकि आवेदन देने वाले कर्मचारियों को उपलब्ध पदों के आधार पर इच्छित नए पद और स्थान पर नियुक्ति की जा सके. मानव संसाधन विभाग ने इसको लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और डीसी को लेटर जारी कर दिया है.