चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू किया गया है. वहीं, अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी हरियाणा विधानसभा की ओर कुच करते हुए पंचकूला पहुंचे. सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली (Panchayat Minister Devendra Babli) द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वो उन्हें नौकरियों पर पक्का कर देंगे.
इसके साथ ही संबंधित मांगों को भी जल्द पूरा करने को कहा गया था. वहीं, कर्मचारियों का आरोप है कि वे पहले ही 16 सालों से इस मौके का इंतजार कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इस बार की सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को टाल मटोल कर रही है. ऐसे में अपना रोष प्रदर्शन दिखाते हुए हरियाणा के सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. (Haryana rural sanitation workers protest)
पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में हजारों की संख्या में ग्रामीण सफाई कर्मचारी इकट्ठा हुए. सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग यह है कि उनको जल्द से जल्द पक्का किया जाए. न्यूनतम वेतन अधिक किया जाए. इसी मुद्दे पर 20 अगस्त 2022 को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से मिलकर बातचीत की गई थी. वहीं, पंचायत मंत्री ने कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था.
कर्मचारियों का कहना है कि, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा था कि वे कर्मचारियों की मांगों पर सरकार से बातचीत करेंगे, लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई बातचीत नहीं हुई है. हमें पक्का नहीं किया गया ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को काम करते हुए 16 वर्ष हो चुके हैं. वहीं, जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार ने अपने मांग पत्र में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करते हुए नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने की बात रखी थी. लेकिन सरकार नई पॉलिसी बनाकर सफाी कर्मचारियों को पक्का करना ही नहीं चाहती. जबकि यूपी, पंजाब और राजस्थान में सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जा चुका है.