चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने उच्च शिक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को ये निर्देश जारी किए हैं कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया जाए. ये भी बता दें कि शुक्रवार शाम जारी हुए आदेश पत्र के अनुसार राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय 30 जून तक पूरी तरह बंद रहेंगे.
सरकार ने जारी किए ये आदेश
फाइनल कक्षाओं की परीक्षाएं 1 से 31 जुलाई के बीच करवाई जाएंगी और परिणाम 7 अगस्त तक घोषित किया जाएगा. ये परीक्षाएं पहले की तरह ही परीक्षा केंद्रों पर होंगी और वहां सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन को सख्ती से लागू किया जाएगा.
हरियाणा में फाइनल को छोड़कर सभी वर्ष के छात्र होंगे प्रमोट, ये होगा आधार हरियाणा से बाहर के छात्रों के लिए या तो उनकी पहले के सैमेस्टर्स की परीक्षाओं के परिणाम की औसत निकाली जाएगी और उसे फाइनल का परिणाम माना जाएगा. या फिर वो बाद में अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं.
इस आधार पर छात्र होंगे प्रमोट
फाइनल के अलावा बाकी सभी कक्षाओं के बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेजा जाएगा. उनकी पिछली परीक्षा के 50% और आंतरिक मूल्यांकन/असाइनमेंट के 50% अंक रखकर उनकी मौजूदा सैमेस्टर का परिणाम माना जाएगा.
री-अपीयर या कम्पार्टमेंट वाले छात्रों को भी अगली कक्षा में भेजने का फैसला सरकार ने लिया है. ऐसे छात्र बाद में परीक्षा दे पाएंगे. वहीं जिन कक्षाओं के प्रैक्टिकल नहीं हुए हैं, उनके पिछले प्रैक्टिकल या पिछली लिखित परीक्षा के 80% अंक में से जो अधिक हो, उसे इस बार का प्रैक्टिकल का स्कोर माना जाएगा.