चंडीगढ़:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पदमा स्कीम से संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाणा में 'पदमा' स्कीम (padma scheme in haryana) के लिए ऐसी 'लैंड-पूल पॉलिसी' (haryana land pool policy) बनाई जाए जिससे की जमीन के मालिक ग्रामीण लोगों को अधिक से अधिक फायदा हो और गांव में रोजगार के अवसर बढ़ें.
डिप्टी सीएम ने बैठक के बाद जानकारी दी कि केंद्र की पदमा स्कीम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार इस पर तेजी से काम करने जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए लैंड पूलिंग के तहत प्रत्येक ब्लॉक में करीब 50 एकड़ जमीन जुटाई जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने ब्लॉक-वाइज कुछ उत्पाद तय किए गए हैं जिनको एक्सपोर्ट करवाने में भी सरकार मदद करेगी.