हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आपातकाल पीड़ितों को 'लोकतंत्र सेनानी' का दर्जा, 5 लाख का इलाज मुफ्त देगी हरियाणा सरकार - haryana govt provide

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने 26 जून 2019 को बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने आपातकाल में जेल काटने वाले लोग या फिर उनकी पत्नी को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देने की बात कही. साथ ही सीएम ने 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष इलाज का खर्चा उठाने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 27, 2019, 2:35 AM IST

Updated : Jun 27, 2019, 2:54 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के लोकतंत्र सेनानी या उनकी पत्नी के ईलाज के लिए 5 लाख रुपये सालाना तक के मुफ्त इलाज की घोषणा की. इस योजना के तहत स्वयं लोकतंत्र सेनानी और उसकी पत्नी को चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में इलाज पर होने वाले 5 लाख रुपये तक का खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

लोकतंत्र सेनानियों के लिए हरियाणा सरकार की सौगात
मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से आए लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आपातकाल के दौरान सत्याग्रह आंदोलन में जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को 10 हजार रूपए प्रति माह पेंशन और हरियाणा परिवहन की बसों में लोकतंत्र सेनानी और उसके एक सहायक को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दे रही है.

सीएम ने कहा कि आजाद के लगभग 28 वर्ष बाद जब आपातकाल लगाकर प्रमुख लोगों को पकड़ लिया गया. साथ ही सीएम ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि सत्ता का खेल चलेगा, सरकार आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेगी-बिगड़ेंगी, परंतु देश रहना चाहिए और लोकतंत्र बचना चाहिए. मनुष्य में ईश्वर ने बहुत ताकत भरी है. इसलिए मन में हमेशा ताकत को बनाए रखना चाहिए.

पहचान पत्र से हटेगा आपातकाल पीड़ित
लोकतंत्र सेनानियों के पहचान पत्रों पर आपातकाल पीड़ित शब्द को हटा कर करके लोकतंत्र सेनानी लिखा जाएगा ताकि अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सकें.

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन भी उपस्थित रहे.

Last Updated : Jun 27, 2019, 2:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details