चंडीगढ़: हरियाणा में आने वाले दिनों में कई विभागों में भर्तियां होने वाली हैं. इसको लेकर एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 22 अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है. आइए जानते हैं किस विभाग में कितने और किन पदों के लिए परीक्षाएं कब होने वाली हैं.
22 अक्टूबर को कौन सी परीक्षाएं: सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 22 अक्टूबर को सुबह में सहायक खनन अभियंता (समूह-बी) खान एवं भूतत्व विभाग हरियाणा के लिए विषय ज्ञान परीक्षण (Subject Knowledge Test) है. 22 अक्टूबर को ही सुबह में खान में खनन अधिकारी (समूह-बी) और भूविज्ञान विभाग, हरियाणा के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है. 22 अक्टूबर को ही सुबह में सहायक भूविज्ञानी (समूह-बी) में खान एवं भूतत्व विभाग, हरियाणा के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है.
29 अक्टूबर को कौन सी परीक्षाएं: अधिसूचना के अनुसार, 29 अक्टूबर को सुबह में उप अधीक्षक जेल (पुरुष) में जेल विभाग, हरियाणा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test , MCQ) है. इसी दिन चुनाव विभाग हरियाणा में चुनाव तहसीलदार के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है. इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला) महिला एवं बाल विकास में विभाग, हरियाणा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है. बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी (ग्रुप-बी) के लिए 29 अक्टूबर को सुबह में स्क्रीनिंग टेस्ट है. वहीं, 29 अक्टूबर को ही सुबह में जिला उद्यान अधिकारी एवं Ho(iculture) में समकक्ष (समूह-बी) विभाग के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट है.
5 नवंबर को होंगी ये परीक्षाएं: अधिसूचना के अनुसार रविवार, 5 नवंबर को सुबह में कृषि में अर्थशास्त्री (कक्षा-I) एवं किसान कल्याण विभाग के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है. इसी दिन ग्रामीण अनुसंधान विकास अधिकारी पद के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है. विकास और पंचायत विभाग में अनुसंधान अधिकारी के लिए 5 नवंबर को ही सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है. इसी दिन विकास और पंचायत विभाग हरियाणा में उप मंडल अभियंता (सिविल) (ग्रुप-बी) के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है. इसके अलावा 5 नवंबर को ही सुबह में जिला कल्याण पदाधिकारी, कल्याण एससी और बीसी हरियाणा के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट है.