चंडीगढ़ :हरियाणा सरकार ने ईद से ठीक पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब 4 फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा.
1 जनवरी 2023 से मिलेगा एरियर- मौजूदा समय में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक पे यानी मूल वेतन के 38 फीसदी है जो गुरुवार के ऐलान के बाद चार फीसदी बढ़ोतरी होने पर 42 प्रतिशत हो गया है. सरकार के आदेश के मुताबिक 4 फीसदी बढ़ा हुआ डीए इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2023 से लागू होगा. बढ़ा हुआ 4% महंगाई भत्ता अप्रैल महीने की सैलरी के साथ आएगा, जबकि जनवरी से मार्च तक का बकाया डीए मई में दिया जाएगा.
पेंशनधारकों को भी सौगात- हरियाणा के वित्त विभाग की ओर से एक अलग आदेश जारी करके 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन या पारिवारिक पेंशन पाने वालों को भी 4 फीसदी डीए की सौगात दी गई है. पेंशनधारकों को भी 1 जनवरी 2023 से इसका लाभ मिलेगा.