हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 24 अगस्त को नहीं बल्कि 23 अगस्त को होगी जन्माष्टमी की छुट्टी - जन्माष्टमी

23 अगस्त को हरियाणा में जन्माष्टमी की छुट्टी होगी. पहले सरकार ने ये छुट्टी 24 अगस्त को तय की थी.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 20, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 11:26 PM IST

चंडीगढ़: देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 23-24 अगस्त को मनाई जा रही है. वहीं हरियाणा सरकार ने 23 अगस्त को जन्मष्टमी की छुट्टी की घोषणा कर दी है. जिसके तहत प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज, सभी कार्यालय, बोर्डों व निगमों में 23 अगस्त को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है.

23 अगस्त को होगी हरियाणा में जन्माष्टमी की छुट्टी

पहले 24 अगस्त की थी छुट्टी
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार 24 अगस्त को छुट्टी के लिए अधिसूचना जारी की थी.

दो दिन मनेगा जन्मोत्सव
श्रीकृष्ण का जन्म (हिंदी माह के हिसाब से) भाद्रपद यानि भादो माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. वहीं कुछ शास्त्रिओं की माने तो इस बार अष्टमी 23 अगस्त की है तो 23 को ही जन्माष्टमी होनी चाहिए.

लेकिन कुछ का कहना है कि इस बार रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त को है. रोहिणी नक्षत्र की माने तो जन्माष्टमी 24 अगस्त को होनी चाहिए. जानकारी के अनुसार इस बार लोगों जन्माष्टमी की तारीख को लेकर काफी असमंजस देखने को मिल रहा है.

5246 वां जन्मोत्सव

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार श्रीकृष्ण के 5246 वें जन्मोत्सव को मनाया जाएगा.

Last Updated : Aug 20, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details