हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फैमिली ID को लेकर कर्मचारियों ने ली राहत की सांस, हरियाणा सरकार ने वापस लिया 'तुगलकी' फरमान - ambala

हरियाणा सरकार ने फैमली आईडी जमा करवाने के मामले में कर्मचारियों को राहत दी है. सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सोमवार शाम का वक्त दिया था.

सरकार द्वारा जारी नोटिस

By

Published : Jul 29, 2019, 9:11 PM IST

अंबाला:हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी एक फरमान को वापस ले लिया है. सरकार ने इस फरमान के जरिए सरकारी कर्मचारियों से उनके परिवार के सदस्यों की जानकारी मांगी थी. इसके लिए कर्मचारियों को सोमवार शाम तक का वक्त दिया गया था.

हरियाणा सरकार ने वापस लिया 'तुगलकी' फरमान, देखें वीडियो

सैलरी रोकने की दी गई थी चेतावनी
अंबाला के ट्रेजरी विभाग में नोटिस भी लगाया गया था, जिसमें सभी कर्मचारियों को 29 जुलाई से पहले अपने फैमिली आईडी अपने विभाग के अधिकारियों को जमा करवाने की हिदायत दी गई थी. इस नोटिस में लिखा गया था कि अगर 29 जुलाई से पहले पहले हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे कच्चे और पक्के कर्मचारियों ने फैमिली आईडी जमा नहीं करवाई तो उन्हें इस महीने की सैलरी नहीं मिलेगी.

कर्मचारियों ने ली राहत की सांस
सरकार के इस तुगलकी फरमान के बाद विभिन्न विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया. जिसके बाद कर्मचारी मांगे गए अपने दस्तावेज जमा करवाने में जुट गए. हालांकि अब सरकार ने अपने फरमान को वापस लेते हुए कर्मचारियों को राहत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details