चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को मान्यता अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट स्कूलों की सभी बकाया फाइलों को 20 दिन के अंदर निपटाया जाए.
हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें प्राइवेट स्कूलों की मान्यता अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्राइवेट स्कूलों की मान्यता अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने संबंधी सभी मामलों को सिर्फ ऑनलाइन मोड से स्वीकार किया जाए. व्यक्तिगत फाइलों पर विचार नहीं किया जाएगा.