हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी और त्वरित गति से लागू करें: सत्यदेव आर्य - new education policy haryana

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कुलपतियों और शिक्षाविदों से अपील करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी और त्वरित गति से लागू करने में पहल करें. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से देश को अच्छे नागरिक मिलेंगे.

haryana governor satyapal dev arya
haryana governor satyapal dev arya

By

Published : Aug 18, 2020, 6:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कुलपतियों और शिक्षाविदों को आह्वान किया कि वो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी और त्वरित गति से लागू करने में पहल करें. जिससे देश और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में बेहतर बदलाव के साथ युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर होगी.

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने मंगलवार को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित डिजिटल कॉन्क्लेव में कुलपति और शिक्षाविदों को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि शिक्षा जगत से जुड़े लोग नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने में जबावदेही के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाएंगे तो निश्चित रूप से भारत के नव-निर्माण की प्रक्रिया में देश को अच्छे विद्यार्थी, व्यवसायी और अच्छे नागरिक मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-SYL विवाद: 'अभय चौटाला रास्ता रोकने में एक्सपर्ट हैं, जाएं और रोक लें'

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा का मूल उद्देश्य कौशल, तकनीकी ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ अच्छे इंसान तैयार करना है. हरियाणा प्रदेश में तो नई शिक्षा नीति के तीव्र लाभों की और शिक्षा के प्रचार-प्रसार की अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि हरियाणा में शिक्षा से संबंधित सभी ढांचागत सुविधाएं पहले से तैयार हैं.

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति और भविष्य का आधार मजबूत शिक्षा तंत्र ही होता है. इसी उद्देश्य से 34 वर्ष के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तैयार की गई है. ये शिक्षा नीति भारत के नव-निर्माण की आधारशिला है. उन्होनें कहा कि स्वाभाविक रूप से भविष्य में देश में शिक्षा से संबंधित ढांचागत सुविधाओं का अपार विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details