हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लिया - बाल महोत्सव समापन समारोह हरियाणा

बाल महोत्सव के समापत समारोह में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नायारण आर्य ने शिरकत की. इस समारोह का आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने किया था.

Satyadev Nayaran Arya Haryana Governor
Satyadev Nayaran Arya Haryana Governor

By

Published : Jan 20, 2021, 9:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने बुधवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

उन्होंने प्रदेश के बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में लगभग 5 लाख बच्चों की प्रतिभागिता ऐतिहासिक है. प्रतियोगिताओं में बेटों की तुलना में बेटियों ने तीन गुना अधिक भाग लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक किया है.

बाल महोत्सव के समापन अवसर पर सत्यदेव नारायण आर्य ने विजेता बच्चों और प्रतिभागी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार अपनी प्रतिभाओं को निखारते रहें. उन्होंने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर सीएम मनोहर ने की किसानों से अपील, विपक्ष के झांसे में ना आए किसान

उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और गणमान्य व्यक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य बनकर बाल कल्याण और बाल उत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान दें. उन्होंने सभी बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के समापन समारोह में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details