चंडीगढ़ःहरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने जनता से अपील की है कि वो अभी आने वाले सभी त्यौहारों को अपने घरों में रह कर ही श्रद्धा अनुसार मनाएं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यपालों के सामने भी यही बात दोहराई थी. राष्ट्रपति ने कोविड-19 की स्थिति जानने और राज्य सरकारों के प्रबंधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस में समीक्षा की थी.
राज्यपाल की अपील
राष्ट्रपति द्वारा दी गई सलाह को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि कोरोना से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि कई त्यौहार जैसे महावीर जंयती, गुड फ्राईडे, बैसाखी, डॉ.भीमराव अम्बेडर जयंती एवं परशुराम जंयती आदि आने वाले दिनों में पड़ रहे हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर त्यौहार न मनांए.
'सोशल डिस्टेंसिग का करें पालन'