हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, राज्यपाल ने दिया अभिभाषण

विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव हुआ, पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. कार्यवाही के दूसरे दिन सदन में राज्यपाल ने अभिभाषण दिया.

Second day of assembly session, Governor's address will be in the house

By

Published : Nov 5, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 1:10 PM IST

चंडीगढ़ःआज हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है. हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अभिभाषण पढ़ा और नई सरकार का रोडमैप पेश किया. राज्यपाल का अभिभाषण बीजेपी के संकल्प पत्र पर आधारित रहा. संकल्प पत्र के अनेक वादे अभिभाषण में शामिल रहे.

नशा तस्करों पर कसा शिकंजा
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अभिभाषण के मुताबिक, सरकार प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृति पर लगाम लगाने को प्रतिबद्ध है. नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एसटीएफ बनेगी. मजबूत खूफिया नेटवर्क तैयार किया जाएगा. नशीली दवाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए व्यापक कार्य योजना भी शामिल है. प्रदेश में चार डेडिकेटेड फास्ट ट्रैक और 12 विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाएंगी.

महिलाओं और बच्चों के लिए उठाई आवाज
2020 तक अभिभाषण में महिलाओं और बच्चों के खिलफ यौन अपराधों के मुकदमों का तेजी से निपटारा होगा. यौन एवं लिंग आधारित हिंसा से निपटने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी. 2020 तक हरियाणा को रेलवे क्रॉसिंग मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी, आरयूबी बनाए जाएंगे. भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से रेलवे स्टेशनों को और बेहतर बनाया जाएगा.

अभिभाषण पर चर्चा जारी
इसके अलावा राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में 2024 तक हर घर तक नल से शुद्ध जल का सपना सरकार ने देखा है. 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प दोहराया गया. एसवाईएल का पानी लेने की प्रतिबद्धता जताई गई. फिलहाल सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है.

ये भी पढ़ेंः- बीजेपी विधायकों के साथ पैदल विधानसभा पहुंचे सीएम, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रघुवीर कादियान ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव हुआ, पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं. बता दें कि ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बीजेपी सरकार के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे. ज्ञानचंद गुप्ता को सरकार की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. इसके लिए कांग्रेस ने सदन में प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने मंजूर भी कर लिया. अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बधाई दी है.

विधानसभा का समीकरण
हालही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार की विधानसभा में नए समीकरण बना दिए हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 40 सीटें मिली, वहीं कांग्रेस को 31 सीटें, नई नवेली जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली हैं. वहीं पिछली बार मुख्य विपक्षी दल रही इनेलो को सिर्फ 1 सीट मिली है. हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है और 7 निर्दलीय विधायक चुने गए हैं.

ये भी पढ़ेंः- बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

Last Updated : Nov 5, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details