हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के राज्यपाल ने की लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील - latest news chandigarh

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नापायण आर्य ने प्रदेशवासियों से संयम बनाए रखने और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की.

Haryana Governor appeals to people for Janata curfew  success
हरियाणा के राज्यपाल ने की लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील

By

Published : Mar 20, 2020, 8:22 PM IST

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ - साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई अपील का दृढ़ता से पालना करें.

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए बचाव ही हथियार है और जो भी सलाह प्रधानमंत्री द्वारा दी गई है उन सभी पहलुओं को सामान्य दिनचर्या में लागु करने से देश में तेजी से फैल रही महामारी को रोका जा सकता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरूवार की शाम देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश की जनता को 22 मार्च रविवार को स्वयं पर कर्फ्यू लगाने के साथ जनता से सहयोग की अपील की.

मोदी जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहकर दृढ़ संकल्प और संयम का परिचय दें. जिससे जनता कर्फ्यू पूरी तरह कामयाब हो.

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने जनता से कहा मनोबल बनाए रखें

वहीं राज्यपाल ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को आने वाले कुछ दिनों में पूरा संयम बरतना होगा. जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ’’ का नारा दिया है. इस नारे को साकार करने के लिए बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है.इसके लिए प्रशासनिक अमले को भी जनता का सहयोग करना होगा.

ये खबर भी पढ़िए :पूरे हरियाणा में धारा-144 लागू, चंडीगढ़ में 5 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या

साथ ही राज्यपाल ने जनता से मनोबल बनाए रखने और कोरोना से एतिहातन बचाव के लिए सभी प्रदेशवासी सोशल डिस्टेंसिग बनाएं रखने को कहा. उन्होनें आमजन से यह भी अपील की है कि वे जरूरत से ज्यादा खाने-पीने की वस्तुओं की खरीददारी न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details