चंडीगढ़: हरियाणा सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को कुछ कैदियों को रिहा करने जा रही है. प्रदेश सरकार ने 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 ऐसे कैदियों को रिहा किया जायेगा जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है.
इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, सरकार ने उनकी सजा को भी कम कर दिया है. ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा. इनमें 3 ऐसे सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन वे गरीब होने के कारण जुर्माना देने में सक्षम नहीं हैं. तीनों कैदियों को भी विशेष छूट का लाभ देकर 15 अगस्त को रिहा कर दिया जायेगा.