चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की है. ऐसे बीपीएल परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार है या फिर मासिक आय 15 हजार रुपये है. उन परिवारों को हरियाणा सरकार दो लाख रुपये बीमा के तौर पर देगी.
जानें कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. इसके लिए लाभार्थी का जनधन योजना के तहत बैंक में अकाउंट होना चाहिए. लाभार्थी को सबसे पहले बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा. ये फॉर्म अधिकारियों के पास जमा करना होगा. लाभार्थी इस बात का ध्यान रखें कि उसके जनधन अकाउंट में 330 रुपये जरूर हों.
हरियाणा में बीपीएल परिवारों को दो लाख रुपये बीमा के तौर पर देगी सरकार जनधन अकाउंड में 330 रुपये होना जरूरी
31 मई से पहले जब भी लाइफ इंश्योरेंश कंपनी उसे लागू करेगी तो लाभार्थी के अकाउंट से 330 रुपये की राशि पहली वार्षिक किस्त के तौर पर कट जाएगी. इसके बाद उस राशि को लाभार्थी के अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा. इसके बाद ये रकम 50 साल की उम्र तक सरकार वार्षिक किस्त के तौर पर भरेगी. ताकि किसी भी वजह से अगर व्यक्ति की मौत होती है तो उसे 2 लाख रुपये मिल जाए. इस दो लाख के प्रीमियम को सरकार अपने पास से भरेगी. 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान: कोरोना पीड़ित BPL परिवार को मिलेगा हफ्ते के हिसाब से पैसा, पढ़िए बाकी बड़ी घोषणाएं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में इस तरह का प्रवावधान है कि लाभार्थी को 330 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होता है. वो प्रीमियम जो बीमा करता है वो हर साल देता है. जनधन योनजा अकाउंट के माध्यम से 50 साल तक की उम्र के लिए 2 लाख रुपये की राशि का ये बीमा होता है. इसके साथ सीएम ने बताया कि ऐसे लोग जो 31 मई तक कोविड की वजह से ये फॉर्म नहीं भर पाए. ऐसे सब सदस्य (जो कोविड की वजह से वो हमारे बीच नहीं रहे) को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.