चंडीगढ़:हरियाणा सरकार अब किसानों के लिए फलदार पेड़ लगा रही है. हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस मामले में जानकारी दी कि ये पेड़ सरकार किसानों की मर्जी से किसानों की जमीन पर लगाएगी, पेड़ का मालिक सरकार होगी, लेकिन उस पर उगने वाला फल किसान का होगा.
कृषि मंत्री का कहना है कि फलों की बिक्री कर के किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. जब पेड़ों पर फल आने बंद हो जाएंगे तो वे वन विभाग की संपत्ति होंगे. इसके अलावा सड़क से 3 मीटर के दायरे में आने वाले पेड़ों में से भी आधे पेड़ किसान के जबकि आधे पेड़ वन विभाग के होंगे. इस प्रक्रिया में भी पेड़ चाटने में किसान की प्राथमिकता रहेगी.