हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को लगभग ढाई लाख टैबलेट बांटेगी हरियाणा सरकार- शिक्षा मंत्री - 12वीं के छात्रों को मिलेगा टैब

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में इंपावर्ड पर्चेज कमेटी की बैठक (Empowered Purchase Committee meeting in Chandigarh) हुई.

Empowered Purchase Committee meeting in Chandigarh
Empowered Purchase Committee meeting in Chandigarh

By

Published : Apr 14, 2022, 8:15 PM IST

चंडीगढ़: वीरवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में इंपावर्ड पर्चेज कमेटी की बैठक (Empowered Purchase Committee meeting in Chandigarh) हुई. जिसमें विभिन्न विभागों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के सामान और वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी. बैठक में कुल तीन एजेंडा रखे गए, जिसमें शिक्षा विभाग के दो और बिजली विभाग का एक एजेंडा शामिल रहा. बैठक में शिक्षा मंत्री कंवर पाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से पर्सनलाइज्ड एंड एडाप्टिव लर्निंग (पाल) सॉफ्टवेयर की खरीद को मंजूरी दी गई है. ये पाल सॉफ्टवेयर टैबलेट में पहले से लोड किया जाएगा, जो इन कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 10 विषयों के लिए प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, समिति ने 47 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 5 लाख डाटा सिम कार्डों की खरीद को मंजूरी प्रदान की.

इन सिम कार्डों को 2जीबी की दैनिक डाटा सीमा के साथ टैबलेट के साथ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मई में 10वीं-12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लगभग 2.5 लाख टैब वितरित (10th class students will get tab) किए जाएंगे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि समिति ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की आवश्यकताओं के अनुसार 48.89 करोड़ रुपये की लागत से 11 मीटर लंबे पीसीसी पोल की आपूर्ति की खरीद को भी मंजूरी दे दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details