चंडीगढ़: कोरोना के मद्देनजर ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को टैबलेट देने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को टैबलेट देगी, ताकि घर बैठे छात्र बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकें.
सरकारी स्कूल के 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को हरियाणा सरकार देगी टैबलेट - haryana free tablet scheme
हरियाणा सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को टैबलेट देगी, ताकि घर बैठे छात्र बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकें. राज्य सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र को टैबलेट दिया जाएगा.
manohar lal khattar
ये भी पढे़ं-किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल
राज्य सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्र को टैबलेट दिया जाएगा. राज्य सरकार अभी इस योजना को अंतिम रूप देने का काम कर रही है. गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बाद से स्कूल पूर्ण रूप से बंद कर दिए गए थे. उसके बाद स्कूली छात्रों के पास एकमात्र विकल्प ऑनलाइन शिक्षा की बचा.