चंडीगढ़: हरियाणा सरकार कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश (Coonoor helicopter crash) में शहीद ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर (Brigadier Lakhwinder Singh Lidder) के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले हरियाणा के ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लीड्डर के परिवार को सरकार 50 लाख रुपये की सहायता राशि देगी.
हरियाणा सरकार की तरफ से ब्रिगेडियर के परिवार में से किसी एक आश्रित को क्लास-2 की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. ब्रिगेडियर लखविंदर का निधन उनके परिवार और प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि सैनिक और अर्धसैनिक बल की एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत शहीद होने वाले सैनिक के परिवार के आश्रितों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिए जाने का प्रावधान है.