चंडीगढ़:हरियाणा में अगले शैक्षिक सत्र में सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को फ्री टैबलेट (free tablet) बांटे जाएंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया है. इसके तहत सरकार ने 560 करोड़ रुपए की लागत से 5 लाख टैबलेट खरीदने की मंजूरी दे दी है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार 500 करोड़ की लागत से 5 लाख टैबलेट खरीदेगी.
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश के किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन (tubewell connection) मिलेंगे. हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में कुल 23 एजेंडे रखे गए, जिसमें लगभग 1 हजार करोड़ रुपये की परचेज से संबंधित फैसले लिए. सरकार ने 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला लिया है, जो आगामी शिक्षा सत्र से 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. इन टैबलेट को खरीदने में कुल 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भविष्य में अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी टैबलेट देने की योजना बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-TMC के सहारे हरियाणा की राजनीतिक फिजा बदलेंगे अशोक तंवर, जानिए पूरी कहानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसको लेकर हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 350 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई. ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वायर, ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी. इससे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से जुड़े हजारों किसानों को लाभ मिलेगा.