चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर 52 नेशनल यूथ अवार्डी को खेल विभाग में रोजगार दिए जाने की घोषणा (National Youth Awardee job Haryana) की है. इसके साथ ही 10 हजार से अधिक आबादी के 125 गांवों में कमल क्लब बनाकर युवाओं को जोड़ने का भी (Kamal club Haryana) ऐलान किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती (Manohar Lal Khattar on National Youth Day) पर भारत विकास परिषद हांसी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल क्लब में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा. इसमें सबसे पहले 10 हजार की आबादी के गांव लिए जाएंगे, इसके बाद 8 हजार और फिर एक-एक करके इससे कम आबादी वाले गांवों में भी यह क्लब स्थापित किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने बताया कि इसका मकसद खेल और अन्य सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना और युवाओं की क्षमता, बुद्धि व शक्ति को बढ़ाना है, ताकि वे जीवन में आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक सेवा के लिए आगे आने वाले युवाओं के लिए समर्पण पोर्टल बनाया गया है. इसमें अब तक 1,300 युवाओं ने पंजीकरण करवा लिया है.
ये भी पढ़ें-PM security breach in Punjab: SC ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया
इन युवाओं को समाज सेवा के कार्य दिए जाएंगे ताकि सामाजिक सेवा के प्रति संवेदनशील होने के साथ-साथ उनमें सेवाभाव भी जागृति हो. बता दें कि प्रदेश में 18 से 35 साल की आबादी लगभग 60 लाख लोग हैं. सीएम ने कहा कि इस युवा शक्ति का प्रयोग खेल, रोजगार, सरकारी व प्राइवेट सेवाओं, व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी किया जाना चाहिए. युवाओं में असीम शक्ति और ऊर्जा होती है, जिसका प्रयोग देश की प्रगति में करना चाहिए.
डिग्री पास करने वाले युवाओं को दिया जा रहा मुफ्त पासपोर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को देश ही नहीं विदेशों में भी अवसर प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है. आज कॉलेज से डिग्री लेकर निकलने वाले युवाओं को मुफ्त में पासपोर्ट (Free passport in Haryana) बनाया जा रहा है ताकि वे विदेश में जाकर अध्ययन व रोजगार कर सकें. सरकार युवाओं को नए-नए स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी अवसर प्रदान कर रही है, ताकि उद्योगों को बढ़ावा मिल सके और नए-नए रोजगार पैदा हों. सीएम ने कहा कि युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है.