चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोरोना संकट के बीच बड़ी घोषणाएं की हैं. बीपीएल कोरोना परिवारों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सरकार की ओर से 1 हफ्ते के लिए 35 हजार रुपये की मदद की जाएगी. इसके अलावा जो बीपीएल श्रेणी में आने वाले मरीज घर में इलाज करा रहे हैं उनकी भी सरकार 5 हजार रुपये की मदद करेगी.
निजी अस्पतालों को इंसेंटिव देने की घोषणा
इसके अलावा सरकार ने कोरोना का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों को भी इंसेंटिव देने की घोषणा की है. हरियाणा के जितने लोग निजी अस्पतालों में भर्ती होंगे, उसके लिए प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये निजी अस्पतालों को सरकार 7 दिन तक मदद देगी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस गांव में पिछले दस दिन में हुई 40 मौतें, आनन-फानन में प्रशासन ने की टेस्टिंग शुरू
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राजनेता, मीडिया और जनता अगर मिलकर मुकाबला करेंगे तभी कोरोना से जीत पाएंगे. इसके साथ ही विपक्ष से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि विप क्ष लोगों में बीमारी का डर न बैठाएं. डरने और डराने के बजाए हमें मुकाबले के लिए तैयार रहना है.
'बंगाल हिंसा की जितनी निंदा की जाए उतनी कम'
मुख्यमंत्री ने कहा 5 किलो गेहूं दो महीने मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा जो पहले से अनाज मिल रहा था वो भी मिलेगा. हम राशन वॉलंटियर के माध्यम से घर-घर राशन पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं बंगाल हिंसा पर सीएम ने कहा कि टीएमसी के लोग जीत को पचा नहीं पा रहे है, जिस तरीके से हिंसक तांडव हुआ है वो निंदनीय है.