चंडीगढ़: हरियाणा में कथित धान घोटाला हुआ कि नहीं इससे पर्दा आज उठ जाएगा. हरियाणा सरकार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट सबके सामने रखी जाएगी. ये जानकारी खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी है.
रिपोर्ट आने के बाद उठेगा पर्दा !
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बताया कि हरियाणा की राइस मिलों में धान की फिजिकल वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है. पड़ताल लगभग समाप्त होने को है. 28 दिसंबर तक पूरी जांच सामने आ जाएगी. जिसके बाद सरकार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी. टीमों द्वारा की गई इस वेरिफिकेशन के दौरान अगर किसी भी तरह की कोई कमी मिलती है तो सरकार विचार कर उन पर कार्रवाई करेगी.
स्टॉग में पाई गई अनियमितताएं
बता दें कि प्रदेश में राइस मिलों में घोटाले के आरोपों के बाद दूसरी बार राइस मिलों के स्टॉक की पड़ताल की गई. इस दौरान स्टॉक में अनियमितताएं भी सामने आई. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की गई जांच में अभी तक 81 करोड़ की पेडी के गायब होने की जानकारी है, जिसमें सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में पाई गई हैं.